Sher-O-Shayri With Me

Thursday, June 21, 2018

EK URAN PRAGATI KI ЁЯЪБЁЯЪБЁЯЪБ


श्री पप्पु यादव जी (वर्तमान सांसद,मधेपुरा-बिहार)
कोसी  प्रभावित इलाका,जैसे-मधेपुरा,सहरसा,सुपौल जैसी कई छोटी-छोटी क्षेत्र है जो कि बाढ़ से प्रभावित होती रहती है।
उस कोसी प्रभावित क्षेत्र के लोगों की इस कदर से मदद करने वाले एक मात्र सांसद है पप्पू यादव जी।

और सांसद के लिए जो केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली में घर दिया जाता है उस घर को सांसद पप्पू यादव जी ने अपने कोसी के जनता के सेवा के लिए उपयोग में लाने का काम किया है और एक टीम बनाकर उसमे हर जरूरत मंद की मदद के लिए कुछ लोंगो को भी रखा है।
जैसे - डाॅक्टर से इमर्जेंसी में तुरंत दिखाने के लिए।
         जिसे रहने का घर नहीं है।
         जिसे खाने के लिए अन्न नहीं है।
         पहनने के लिए कपड़े नहीं है।
         और भी बहुत कुछ है, इत्यादि.....


No comments:

Post a Comment