News Updates
PM’s address at the Outstanding Parliamentarian Awards function at Central Hall of Parliament
01 Aug, 2018
उपस्थित सभी वरिष्ठ महानुभाव।
मैं सबसे पहले सम्मान प्राप्त करने वाले इन पांचों महानुभावों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। देश टीवी पर ये दृश्य देखता होगा और बहुत आश्चर्य अनुभव करता होगा कि आज वही सांसद हैं जो दिन में दिखाई देते हैं। और उपराष्ट्रपति जी और स्पीकर महोदया भी शायद आज सबसे ज्यादा प्रसन्न होंगे ये दृश्य देख करके कि शांत विद्यार्थी। हम आशा करते हैं कि ऐसा दृश्य, दोनों सदनों में भी उसके दर्शन करने का अवसर मिले। और हमें हमारे सांसद जो धरती से उठ करके आए हैं, जन सामान्य के सुख-दुख के साथ जुड़े हुए हैं, उनको बात करने का अवसर मिले। सरकार को उनकी बातों को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़े। दूर-सुदूर गांव के, जंगल की, गरीब की आवाज इन सांसदों के माध्यम से सरकार तक ऐसे पहुंचे कि सरकार को भी उन भावनाओं को समाहित करके आगे बढ़ने के लिए मजबूर करे। लेकिन दुर्भाग्य से सांसद का वो अवसर, वो सामर्थ्य, वो अपने क्षेत्र में कितनी ही तपस्या करके आया होगा, वतृत्व हो या न हो वो कतृत्व का धनी है। लेकिन शोर-बकोर, हो-हल्ला– सरकार का उससे कम से कम नुकसान होता है; देश का सबसे ज्यादा नुकसान होता है। और उन जनप्रतिनिधि का नुकसान होता है कि जो इतनी मेहनत करके, धरती से निकल करके, लोगों से जिंदगी गुजार करके आया है, जो उनके दुख-दर्द बताना चाहता है; वो बता नहीं पा रहा है। और इसलिए अगर नुकसान किसी का होता है तो जिस क्षेत्र से वो आता है, उस क्षेत्र के सामान्य मानवी का होता है। नुकसान होता है, उस सांसद का होता है और दिनभर हो-हल्ला, टीवी पर उसकी आयुष दो मिनट, पांच मिनट या 15 मिनट या एक दिनभर रहती है- परदा गिर जाता है, खेल खत्म हो जाता है। लेकिन जिसको बात करने का मौका मिलता है, सरकार की कठोर से कठोर आलोचना करने के लिए तर्क भी हों, तीखे वचन भी हों; उसके बावजूद भी वो हर शब्द इतिहास का हिस्सा बनता है, चिरंजीव बन जाता है।
अब सबका दायित्व है कि हमारे हर सांसद साथी का शब्द चिंरजीव बने। हम सबका दायित्व है हमारे शब्द सांसद के दिल से निकली हुई वो गांव-गरीब किसान की बात सरकार को कुछ करने के लिए मजबूर करे। ये स्थिति सदन में हम सब पैदा कर सकते हैं। और जितना अच्छे ढंग से पैदा करेंगे, देश को आगे ले जाने में उसकी ताकत और बढ़ेगी।
मेरा अनुभव है, कोई सांसद की बात ऐसी नहीं होती है जिसका महात्मय न हो, जिसका मूल्य न हो। मिर्जा के दबाव के कोई तत्कालीन स्वीकार करे, न करे अलग बात है। राजनीतिक point gain करने के लिए कुछ करना पड़े न करना पड़े, वो एक अलग स्थिति है, लेकिन ये गहरी छाप छोड़ करके जाता है जो नीति-निर्धारकों के लिए कभी न कभी सोचने के लिए मजबूर करता है। और इसलिए सांसद बन करके आना, ये सामान्य बात नहीं है। सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपने ले करके आते हैं, अपने क्षेत्र के संकल्प ले करके आते हैं, उज्ज्वल भविष्य का वादा कर-करके आते हैं। और उस काम को निभाने में जिस-जिस को अवसर मिला है, उनमें से कुछ बंधुओं को हम आज हमें सम्मानित करने का अवसर मिला है और अपने साथ बैठने-उठने वाले साथियों का सम्मान होता हो, तब हमारा भी तो सीना चौड़ा हो जाता है। हमें भी गर्व होता है कि हम ऐसे-ऐसे वरिष्ठ साथियों के साथ, इस कालखंड में हम भी एक साथी कार्यकर्ता थे, हम भी एक साथी के सांसद थे। ये हमारे लिए भी गर्व की बात है।
मैं हृदय से आप सबको फिर से बधाई देता हूं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
आप सबका भी बहुत-बहुत धन्यवाद।
I congratulate all the MPs who have been honoured today.
Here in Central Hall there are MPs cutting across party lines.
There is also order in Central Hall, which should make both presiding officers, the Rajya Sabha Chairman and the Lok Sabha Speaker happy: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 1, 2018
0 Comments.
Popular News
PM’s address at the inauguration of the iCreate Center at Deo Dholera Village in Ahmedabad17 Jan, 2018
PM’s Remarks at the India-Israel Business Summit15 Jan, 2018
PM’s Press Statement during Visit of Prime Minister of Israel to India15 Jan, 2018
Recent News
PM reviews preparations for launch of Health Assurance programme under Ayushman Bharat04 Aug, 2018
PM reviews performance of key infrastructure sectors of Transport and Housing03 Aug, 2018
PM’s address at the Outstanding Parliamentarian Awards function at Central Hall of Parliament01 Aug, 2018
PM attends the Outstanding Parliamentarian Awards function01 Aug, 2018
No comments:
Post a Comment