अच्छा स्वभाव वह खूबी है
जो सदा के लिए सभी का
प्रिय बना देता है।
कितना भी किसी से दूर हों
पर अच्छे स्वभाव के
कारण आप किसी न किसी
पल यादों में आ ही जाते हो।
इसलिए स्वभाव भी इंसान की
अपनी कमाई हुई
सबसे बड़ी दौलत है।
🙏शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो🙏
--------------------------------------------------
मित्रता एवं रिश्तेदारी
"सम्मान" की नही
"भाव" की भूखी होती है.
बशर्ते लगाव
"दिल" से होना चाहिए
"दिमाग" से नही.
🍁🙏सुप्रभात🙏🍁
--------------------------------------------------
दो पागल छत पर सो रहे थे अचानक बारिश होने लगी।
पहला बोला चल अन्दर चलते है आसमान में छेद हो गया है।
इतने में बिजली कड़की
दुसरा पागल चल सो जा अब
वेल्डिंग वाले आ गए है।😃😅😅
--------------------------------------------------
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
--------------------------------------------------
"मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है"
"तब तुझे माँगी और तेरी वफा माँगी है"
"जिस प्यार को देख के दुनियावाले जला करते है"
"तेरी मोहब्बत करने की वो प्यारी सी अदा माँगी"
--------------------------------------------------
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
--------------------------------------------------
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
जिंदगी ने सवाल बदल डाले 📝
वक्त ने हालत बदल डाले 💵
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे 🎪
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले 🙅
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
--------------------------------------------------
तुझसे मिलने को कभी हम जो मचल जाते है
तो ख्यालों में बहुत दूर निकल जाते है।
उसकी आँखों के नशे में है जब से डूबे
लड़-खड़ाते है कदम और संभल जाते है।
तुझसे मिलने को कभी हम जो मचल जाते है
तो ख्यालों में बहुत दूर निकल जाते है।
--------------------------------------------------
अमीरों के चेहरे पे कभी,
मुस्कान नहीं रहती...
गरीब के चेहरे पे कभी,
थकान नहीं रहती...
सब कुछ खरीद सकती है
दौलत से इस दुनिया में,
पर शुक्र है मुस्कुराहट
किसी की गुलाम नहीं होती...
#Prabhakar_Raaz
--------------------------------------------------
*सुन्दरता की कमी को*
*अच्छा स्वभाव*
*पूरा कर सकता है...!*
*लेकिन...*
*स्वभाव की कमी को*
*सुंदरता से*
*पूरा नही किया जा सकता..!!*
💐 💐 "सुप्रभात" 💐 💐
--------------------------------------------------
🙏*सुप्रभात* 🙏
*अपने खिलाफ बाते*
*खामोशी से सुन लीजिए*
*यकीन मानिये वक्त*
*बेहतरीन जवाब देगा*
⌚
*सब्र और सहनशीलता*
*कोई कमजोरियां नही होती है*
*ये तो अंदरूनी ताकत है *
*जो सब में नही होती है*
🙏Good Morning🙏
---------------------------------------------------------------------------------------------------- 🌲☘💞☘🍁🎭🍁☘💞☘🌲
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो ?
परन्तु भरोसा ☝
बहुत गहरा होना चाहिये.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये..✍
🙏😊GOOD MORNING😊🙏
🌲🌲💞☘💞☘🍁🎭🍁☘💞🌲🌲
-----------------------------------------
🌺🌱🌺🌱🌺🌱🌺🌱🌺🌱🌺🌱🌺🌱🌺
*_छाता "बारिश"नहीं रोक सकता_*
*_परन्तु "बारिश" में खड़े रहने का_*
*_"हौंसला" अवश्य देता है_*
*_💐💐💐_*
*_उसी तरह "आत्मविश्वास"_*
*_सफलता की "गारन्टी" तो नहीं_*
*_परन्तु "सफलता" के लिए_*
*_संघर्ष करने की "प्रेरणा"_*
*_"अवश्य" देता है_*
*_💐💐💐सुप्रभात💐💐💐_*
🌹🙏🙏Jay Sri Ram🙏🙏🙏🌹
No comments:
Post a Comment