Tuesday, August 7, 2018

PM’s address at the Outstanding Parliamentarian Awards function at Central Hall of Parliament- 01 Aug,2018

PMINDIA

News Updates

PM’s address at the Outstanding Parliamentarian Awards function at Central Hall of Parliament

01 Aug, 2018

   

उपस्थित सभी वरिष्‍ठ महानुभाव।

मैं सबसे पहले सम्‍मान प्राप्‍त करने वाले इन पांचों महानुभावों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। देश टीवी पर ये दृश्‍य देखता होगा और बहुत आश्‍चर्य अनुभव करता होगा कि आज वही सांसद हैं जो दिन में दिखाई देते हैं। और उपराष्‍ट्रपति जी और स्‍पीकर महोदया भी शायद आज सबसे ज्‍यादा प्रसन्‍न होंगे ये दृश्‍य देख करके कि शांत विद्यार्थी। हम आशा करते हैं कि ऐसा दृश्‍य, दोनों सदनों में भी उसके दर्शन करने का अवसर मिले। और हमें हमारे सांसद जो धरती से उठ करके आए हैं, जन सामान्‍य के सुख-दुख के साथ जुड़े हुए हैं, उनको बात करने का अवसर मिले। सरकार को उनकी बातों को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़े। दूर-सुदूर गांव के, जंगल की, गरीब की आवाज इन सांसदों के माध्‍यम से सरकार तक ऐसे पहुंचे कि सरकार को भी उन भावनाओं को समाहित करके आगे बढ़ने के लिए मजबूर करे। लेकिन दुर्भाग्‍य से सांसद का वो अवसर, वो सामर्थ्‍य, वो अपने क्षेत्र में कितनी ही तपस्‍या करके आया होगा, वतृत्‍व हो या न हो वो कतृत्‍व का धनी है। लेकिन शोर-बकोर, हो-हल्‍ला– सरकार का उससे कम से कम नुकसान होता है; देश का सबसे ज्‍यादा नुकसान होता है। और उन जनप्रतिनिधि का नुकसान होता है कि जो इतनी मेहनत करके, धरती से निकल करके, लोगों से जिंदगी गुजार करके आया है, जो उनके दुख-दर्द बताना चाहता है; वो बता नहीं पा रहा है। और इसलिए अगर नुकसान किसी का होता है तो जिस क्षेत्र से वो आता है, उस क्षेत्र के सामान्‍य मानवी का होता है। नुकसान होता है, उस सांसद का होता है और दिनभर हो-हल्‍ला, टीवी पर उसकी आयुष दो मिनट, पांच मिनट या 15 मिनट या एक दिनभर रहती है- परदा गिर जाता है, खेल खत्‍म हो जाता है। लेकिन जिसको बात करने का मौका मिलता है, सरकार की कठोर से कठोर आलोचना करने के लिए तर्क भी हों, तीखे वचन भी हों; उसके बावजूद भी वो हर शब्‍द इतिहास का हिस्‍सा बनता है, चिरंजीव बन जाता है।

अब सबका दायित्‍व है कि हमारे हर सांसद साथी का शब्‍द चिंरजीव बने। हम सबका दायित्‍व है हमारे शब्‍द सांसद के दिल से निकली हुई वो गांव-गरीब किसान की बात सरकार को कुछ करने के लिए मजबूर करे। ये स्थिति सदन में हम सब पैदा कर सकते हैं। और जितना अच्‍छे ढंग से पैदा करेंगे, देश को आगे ले जाने में उसकी ताकत और बढ़ेगी।

मेरा अनुभव है, कोई सांसद की बात ऐसी नहीं होती है जिसका महात्‍मय न हो, जिसका मूल्‍य न हो। मिर्जा के दबाव के कोई तत्‍कालीन स्‍वीकार करे, न करे अलग बात है। राजनीतिक point gain करने के लिए कुछ करना पड़े न करना पड़े, वो एक अलग स्थिति है, लेकिन ये गहरी छाप छोड़ करके जाता है जो नीति-निर्धारकों के लिए कभी न कभी सोचने के लिए मजबूर करता है। और इसलिए सांसद बन करके आना, ये सामान्‍य बात नहीं है। सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपने ले करके आते हैं, अपने क्षेत्र के संकल्‍प ले करके आते हैं, उज्‍ज्‍वल भविष्‍य का वादा कर-करके आते हैं। और उस काम को निभाने में जिस-जिस को अवसर मिला है, उनमें से कुछ बंधुओं को हम आज हमें सम्‍मानित करने का अवसर मिला है और अपने साथ बैठने-उठने वाले साथियों का सम्‍मान होता हो, तब हमारा भी तो सीना चौड़ा हो जाता है। हमें भी गर्व होता है कि हम ऐसे-ऐसे वरिष्‍ठ साथियों के साथ, इस कालखंड में हम भी एक साथी कार्यकर्ता थे, हम भी एक साथी के सांसद थे। ये हमारे लिए भी गर्व की बात है।

मैं हृदय से आप सबको फिर से बधाई देता हूं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

आप सबका भी बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

I congratulate all the MPs who have been honoured today. 

Here in Central Hall there are MPs cutting across party lines. 

There is also order in Central Hall, which should make both presiding officers, the Rajya Sabha Chairman and the Lok Sabha Speaker happy: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) August 1, 2018


0 Comments.

Popular News

PM’s address at the inauguration of the iCreate Center at Deo Dholera Village in Ahmedabad17 Jan, 2018

PM’s address at public meeting on the occasion of commencement of work for the Rajasthan Refinery at Pachpadra, in Barmer, Rajasthan16 Jan, 2018

PM’s Remarks at the India-Israel Business Summit15 Jan, 2018

PM’s Press Statement during Visit of Prime Minister of Israel to India15 Jan, 2018

PM’s Speech at the event to mark “National Youth Day” and “Sarva Dharma Sabha” at Belagavi, Karnataka – through Video Conference12 Jan, 2018

Recent News

PM reviews preparations for launch of Health Assurance programme under Ayushman Bharat04 Aug, 2018

PM reviews performance of key infrastructure sectors of Transport and Housing03 Aug, 2018

PM’s address at the Outstanding Parliamentarian Awards function at Central Hall of Parliament01 Aug, 2018

PM attends the Outstanding Parliamentarian Awards function01 Aug, 2018

Cabinet approves Extension of Concessional Financing Scheme (CFS) to support Indian Entities bidding for strategically important infrastructure projects abroad01 Aug, 2018

Sunday, August 5, 2018

BIG BREAKING NEWS- रिलायंस के चेयरमैन अनिल अम्बानी के खिलाफ मधेपुरा कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी वारंट

BIG BREAKING: अनिल अम्बानी के खिलाफ मधेपुरा कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी वारंट भेजने का आदेशानुसार

 मधेपुरा टाइम्स August 04, 2018 - Madhepura

अंग्रेजी में एक कहावत है कि ?
"BE YOU EVER SO HIGH BUT LAW IS ABOVE YOU"
अर्थात् ये है कि आप कितने भी ऊँचे हों, कानून आपसे  भी ऊपर है। मधेपुरा कोर्ट ने एक मामले में रिलायंस के चेयरमैन अनिल अम्बानी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भेजने का आदेश दे दिया है।

मामला रिलायंस के जेनरल इंश्योरेंस के खिलाफ मधेपुरा जिले के एक मृतक को मुआवजे का भुगतान नहीं करने को लेकर है। बता दें कि मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के बैहरी गाँव के सैनी साह की मृत्यु 13 जुलाई 2011 को असाम के तिलोई गाँव में ट्रक दुर्घटना में हो गई थी। सैनी उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी थे, ट्रक नम्बर (CG-04-0864) रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी से बीमाकृत था।

सैनी की माता कौशल्या देवी ने इस बावत मधेपुरा के जिला न्यायाधीश की अदालत में एक दावा पत्र 35/2011 दर्ज करवाया था। मामले की तह में जाते हुए जिला जज ने 28 फरवरी 2017 को ₹18,83,000 (अठारह लाख तेराशी हजार रूपये मात्र) और अलग से 9% सालाना ब्याज आवेदन दाखिल करने की तिथि- 16 अगस्त 2011 से रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दिया, लेकिन बीमा कम्पनी ने आदेश के बावजूद मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया।

इसके बाद दावाकर्ता के अधिवक्ता मधेपुरा सिविल कोर्ट के श्यामानंद गिरी ने मुआवजा की राशि वसूल करने के लिए Execution Case No- 51/2017 दर्ज कराया। जिसमें बीमा कंपनी को दो बार न्यायालय से भुगतान का नोटिश जारी हुआ, पर बीमा कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। अंतत: दावाकर्ता के अधिवक्ता ने बीमा कंपनी के चेयरमैन अनिल अम्बानी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आवेदन दिया था। जिस पर मधेपुरा जिला के जज- श्री मनमोहन शरण लाल ने आवेदन को स्वीकृत करते हुए डीजीपी महाराष्ट्र के माध्यम से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दे दिया है।
मधेपुरा टाइम्स संवाददाता-
प्रभाकर राज, मधेपुरा-बिहार

Saturday, August 4, 2018

आधार कार्ड से जुड़ी अफवाहें दूर करने TRAI चेयरमैन आरएस शर्मा ने दिया खुली चुनौती, आधार विरोधियो के मुँह हुए बन्द

आधार कार्ड से जुड़ी अफवाहें दूर करने TRAI चेयरमैन आरएस शर्मा ने दिया खुली चुनौती, आधार विरोधियो के मुँह हुए बन्द 😷

कोई अगर बार बार ये कहे की आपका आधार डेटा सेफ नहीं है तो उसपर रत्तीभर भी विश्वास ना करे क्योकि वो किसी ना किसी वजह से झूठ बोल रहा है। अगर आधार का डेटाबेस हैक हो सकता है तो कुछ भी हैक कर सकता है। ज्यादातर मामलो में देखा गया है की लोग अपनी जानकारी को खुद ही शेयर कर देते है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण या ट्राई के प्रमुख आर एस शर्मा ने शनिवार को ट्विटर पर अपना आधार नंबर सार्वजनिक करते हुए लोगों को चुनौती दी कि वे केवल इस जानकारी के आधार पर उन्हें नुकसान पहुंचाकर दिखाएं। दरअसल हुआ यह की एक ट्विटर यूजर @kingslyj ने टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आरएस शर्मा को टैग करते हुए लिखा की “We have paid your salary for all these years @rssharma3 please share all your personal data with us”

उसके बाद उसने दुबारा एक ट्वीट किया जिसमे उसने चुनौती दी की “अगर आपको आधार कार्ड की सुरक्षा पर इतना भरोसा हैं तो अपनी आधार डिटेल पब्लिक करे”

जिस पर आरएस शर्मा ने अपना आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए साथ ही खुली चुनौती दी की इस आधार नंबर से कोई उनका डेटा लीक कर के दिखाए, और ऐसा करने वाले के खिलाफ वह कोई एक्शन नही लेंगे बल्कि उसका उत्साह बढ़ाएंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा आधार नंबर 762177682740 है, मैं चुनौती देता हूं कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि इसे जानकर आप मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं?

बस फिर क्या था आधार का विरोध करने वालो को मौक़ा मिल गया, पब्लिक डोमेन पर मौजूद उनकी जानकारियों के बारे में गूगल करना शुरू कर दिया और जो हाथ आया उसको हैकिंग का नाम देकर आधार की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए, सबसे पहले उनके हाथ आई एक पीडीएफ फाइल जिसमे आरएस शर्मा का मोबाइल नंबर था, आरएस शर्मा टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष होने के साथ एक आईएएस अधिकारी भी है, इसलिए कई वेबसाइट और सरकारी फाइल्स में जो की पब्लिक डोमेन में है और गूगल पर मौजूद है उसमें उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है।

गूगल सर्च करके निकाली उनकी इस जानकारी को जैसे ही एक कोडिंग एक्सपर्ट @fs0c131y जो आपने आप को हैकर कहता है उसने यह उनका फ़ोन नंबर twitter पर डाला तो आधार पर सवाल खड़े करने वालो को मौका मिल गया। अंधे को क्या चाहिए दो आँखे तुरन्त धडाधड उसकी ट्वीट लोगो ने शेयर करना शुरू कर दिया साथ ही उसने whatsapp से आरएस शर्मा की प्रोफाइल फोटो डाउनलोड करके twitter पर डाल दिया। बस फिर क्या था, आधार कार्ड के विरोधियो ने बिना जाँच पड़ताल के इस जानकारी के बेस पर आधार कार्ड में खामियां गिनवाने लगे।

एक अन्य यूजर ने आरएस शर्मा का पता twitter पर लिख मारा मगर आर एस शर्मा ने उसको जबाब देते हुए कहा की “इतना डरते क्यों हो भाई ? डिस्क्लेमर की क्या जरुरत है? ये डिटेल्स कोई स्टेट सीक्रेट नहीं है, मेरी डेट ऑफ़ बर्थ भारत सरकार के पोर्टल पर 40 साल से छपी हुई है। घर का एड्रेस थोडा पुराना है, नया चाहिए तो मैं दे दूंगा, चाहिए क्या?

इसके बाद उसी यूजर ने ECI के साइट्स से वोटर डिटेल निकाला जिसके जबाब में आर एस शर्मा ने कहा

“Great discovery! By the way, Voter list is available in public and given to all political parties at the time of elections”

लेकिन जब लोगो ने उस तथाकथित हैकर से बैंक डिटेल्स पूछी तो उसने कहा की कोई बैंक एकाउंट आधार से लिंक नहीं है यही पर वो मात खा गया इसके बाद आरएस शर्मा ने कहा “जितना आप खुद को काबिल समझ रहे हैं उतने हैं नही, मेरे सभी बैंक एकाउंट आधार से लिंक हैं।”

फिर कुछ यूजर्स ने उस तथाकथित हैकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ में कुछ ने आर एस शर्मा के आधार पर पैसे भेजे और उसके स्क्रीनशॉट शेयर किया और कुछ ने उनके मोबाइल नंबर पे UPI पेमेंट करके उसका स्क्रीनशॉट डालते हुए ट्रोल किया।

कई यूजर्स ने जब अपना अपना आधार नंबर देकर उस तथाकथित हैकर से इनफार्मेशन माँगा तो उस पर वो शांत हो गया मतलब साफ़ है की जो डेटा पब्लिक डोमेन पर था वह सिर्फ वही उपलब्ध करवा सका लेकिन जब बात आम आदमी की हुई तो हैकर कन्नी काट गया और कोई अन्य जानकारी नहीं दे सका।

एक यूजर को जबाब देते हुए आर एस शर्मा ने कहा की “This is not correct. I published my own Aadhaar number in response to one twitterati with a challenge to cause me any harm due to my Aadhaar number. The challenge is still open. Please do not give a false information about ‘Aadhaar data leak

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा की, आधार को लेकर अफवाह फैलाने वालों के मुंह पर यह थप्पड़ हैं।

बहरहाल, सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि आधार डिटेल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसके साथ यह भी समझ लीजिए की, चंद मुट्ठीभर लोग आधार कार्ड के खिलाफ क्यों कैम्पेन कर रहे हैं।

सबसे पहली वजह यह हैं की विभिन्न योजनाओं से आधार कार्ड लिंक होने की वजह से अरबों रुपये की चोरी जो वर्षो से हो रही थी वह बन्द हो गयी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे दिल्ली से चले सब्सिडी के 1 रुपये में जनता तक सिर्फ 15 पैसा पहुंच पाता हैं लेकिन अब सरकारी सब्सिडी का पैसा सही हाथों में वह भी पूरा जाने लगा हैं। लोग कुछ रुपये खर्च करके अपनी कम आमदनी का सर्टिफिकेट बनवा कर सरकार की बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते थे, लेकिन अब ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं, इस सम्बंध में पूरी डिटेल यहाँ पढ़े

दूसरी सबसे बड़ी वजह, आधार कार्ड एक तरह से नागरिकता कार्ड के तौर पर भी काम कर रहा हैं, इसकी वजह से अवैध घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा हैं। सालों से बंगलादेशी घुसपैठिये को वोटबैंक के लालच में इस देश मे राजनैतिक पार्टियां शरण देती रही हैं, अब उन लोगो को निकालना आसान हो गया। वोटबैंक का यह नुकसान राजनैतिक दलों समेत तमाम लोगो को खल रहा हैं इसलिए इसका विरोध किया जा रहा हैं।

आधार कार्ड, आम आदमी की सुरक्षा के लिए हैं इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हैं, इससे सिर्फ भष्ट्राचार करने की मंशा रखने वाले लोग परेशान हैं।

Friday, August 3, 2018

Kalank: Sonakshi Sinha to start shooting for Karan Johar's multistarrer period drama

Kalank: Sonakshi Sinha to start shooting for Karan Johar's multistarrer period drama

DECCAN CHRONICLE.

Published Jun 12, 2018, 2:29 pm IST

Updated Jun 12, 2018, 2:32 pm IST

Co-produced by Karan Johar and directed by Abhishek Varman, 'Kalank' is slated to release on 19 April 2019.

 Sonakshi Sinha.

Mumbai: Joining the cast on the sets of one of the most anticipated films of 2019 'Kalank' is none other than the effervescent and ever so talented Sonakshi Sinha. The epic period drama co-produced by Karan Johar and directed by Abhishek Varman has been on floors with one portion of the cast and now Sonakshi is all set to join in tomorrow and make her mark.

"Kalank has garnered immense audience interest for its astounding star cast which includes Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, Alia Bhatt, Varun Dhawan, and Aditya Roy Kapur. Sonakshi, who will be the latest to join in, shooting for Kalank in the suburbs of Mumbai from June 13. Sonakshi has recently wrapped up shoot for Aanand L Rai produced Happy Phirr Bhaag Jayegi and is also amidst rehearsals for the Dabbang Tour. She will shoot for her portion of Kalank through the Mumbai schedule at an elaborate set constructed in Andheri. While not much can be revealed about her role and her look, one can definitely expect Sonakshi to be seen donning a entirely different look altogether unlike any of her previous cinematic outings", says an insider source.

While Sonakshi remained unavailable for comments, her spokesperson confirmed her having joined the principal shooting of the film in Mumbai without divulging any further details.

Thursday, August 2, 2018

15th August 2018 Best Wishes

PRABHAKAR RAAZ👌👌👌

 

Thousands laid down their

lives so that Our country

can celebrate this day.

Never forget their sacrifices..

Happy Independence Day! in advance

PRABHAKAR RAAZ👌👌👌

Wednesday, August 1, 2018

🙋👉Aapki Aankhe Khul Jayenge👀👀

TATA STEELS LTD.

*प्लेट में खाना छोड़ने से पहले रतन टाटा का ये संदेश जरूर पढ़ें👉👉👉

《दुनिया के जाने-माने INDUSTRIALIST RATAN TATA ने अपनी एक Tweet के माध्यम से एक बहुत ही INSPIRATIONAL INCIDENT SHARE किया था आज मैं उसी ट्वीट का हिंदी अनुवाद आपसे शेयर कर रहा हूँ》

पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के है--

जर्मनी एक HIGHLY INDUSTRIALIZED देश है,ऐसे देश में बहुत से लोग सोचेंगे कि वहां के लोग बड़ी LUXURIOUS लाइफ जीते होंगे।

जब हम हैम्बर्ग पहुंचे, मेरे कलीग्स एक रेस्टोरेंट में ले गए, हमने देखा कि बहुत से टेबल खाली थी। वहां एक टेबल था जहाँ एक यंग कपल खाना खा रहे थे। टेबल पर बस दो DISHES और BEER की दो BOTTLES थी।
मैं सोच रहा था कि क्या ऐसा सिंपल खाना रोमांटिक हो सकता है, और क्या वो लड़की इस कंजूस लड़के को छोड़ेगी!

एक दूसरी टेबल पर कुछ बूढी औरतें भी थी। जब कोई डिश सर्व की जाती तो वेटर सभी लोगों की प्लेट में खाना निकाल देता,और वो औरतें प्लेट में मौजूद खाने को पूरी तरह से खत्म कर देती।

चूँकि हम भूखे थे तो हमारे लोकल कलीग ने हमारे लिए काफी कुछ आर्डर कर दिया-जब हमने खाना खत्म किया तो भी लगभग एक-तिहाई खाना टेबल पर बचा हुआ था।

जब हम RESTAURANT से निकल रहे थे,तो उन बूढी औरतों ने हमसे अंग्रेजी में बात की,हम समझ गए कि वे हमारे इतना अधिक खाना WASTE करने से नाराज थी।

” हमने अपने खाने के पैसे चुका दिए है,हम कितना खाना छोड़ते है इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है।”
मेरा कलीग उन बूढ़ी औरतों से बोला वे औरतें बहुत गुस्से में आ गयी। उनमे से एक ने तुरंत अपना फोन निकला और किसी को कॉल की।कुछ देर बाद-SOCIAL SECURITY ORGANISATION का कोई आदमी अपनी यूनिफार्म में पहुंचा।
मामला समझने के बाद उसने हमारे ऊपर 50 EURO का FINE लगा दिया हम चुप थे।

ऑफिसर हमसे कठोर आवाज में बोला,“उतना ही ORDER करिए जितना आप CONSUME कर सके, पैसा आपका है लेकिन संसाधन सोसाइटी के है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो संसाधनों की कमी का सामना कर रहे है।
आपके पास संसाधनों को बर्वाद करने का कोई अधिकार कोई कारण नही है।”

इस RICH COUNTRY के लोगों का MINDSET हम सभी को लज्जित करता है, हमे सचमुच इस पर सोचना चाहिए- हम ऐसे देश से है जो संसाधनों में बहुत समृद्ध नही है। शर्मिन्दगी से बचने के लिए हम बहुत अधिक मात्रा में आर्डर कर देते है और दूसरों को TREAT देने में बहुत सा FOOD WASTE कर देते है।

THE LESSON IS – अपनी खराब आदतों को बदलने के बारे में गम्भीरता से सोचें। EXPECTING ACKNOWLEDGEMENT, कि आप ये मैसेज पढ़ें और अपने कॉन्टेक्ट्स को फॉरवर्ड करें।

VERY TRUE- “MONEY IS YOURS BUT RESOURCES BELONG TO THE SOCIETY...
(पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के है)

दोस्तों, कोई देश महान तब बनता है जब उसके नागरिक महान बनते है। और महान बनना सिर्फ बड़ी-बड़ी ACHIEVEMENTS हासिल करना नही है। महान बनना हर वो छोटे-छोटे काम करना है जिससे देश मजबूत बनता है आगे बढ़ता है। खाने की बर्बादी रोकना-पानी को WASTE होने से बचाना, बिजली को बेकार ना करना…
ये छोटे-छोटे कदम है जो देश को मजबूत बनाते है।

*99 प्रतिशत इसे नहीं भेजेंगे | आप भेजेंगे ? जब हम चुटकुले भेज सकते है | तो ये मेसेज क्यों नहीं ? आशा करता हूँ कि आप शेयर करेंगे!*

*धन्यवाद देश वासियों*
TATA STEEL LTD.

👺👺RAVAN KI RACHI STUTI🙏🙏

तांडव स्तोत्र है आजीवन संकट को दूर रखने वाला कवच

शिव ताण्डव स्तोत्र (शिवताण्डवस्तोत्रम्) परम शिवभक्त लंकापति रावण द्वारा गाया भगवान शिव का स्तोत्र है.

 इस स्तोत्र से जुड़ी कथा:
मान्यता है कि एक बार रावण ने अपना बल दिखाने के लिए कैलाश पर्वत ही उठा लिया था और जब वह पूरे पर्वत को ही लंका ले जाने लगा तो उसका अहंकार तोड़ने के लिए भोलेनाथ ने अपने पैर के अंगूठे मात्र से कैलाश को दबाकर उसे स्थिर कर दिया.

इससे रावण का हाथ पर्वत के नीचे दब गया और वह दर्द से चिल्ला उठा - 'शंकर शंकर' - जिसका मतलब था क्षमा करिए, क्षमा करिए और वह महादेव की स्तुति करने लगा. इस स्तुति को ही शिव तांडव स्तोत्र कहते हैं. कहा जाता है कि इस स्तोत्र से प्रसन्न होकर ही शिव जी ने लंकापति को 'रावण' नाम दिया था.

भगवान शंकर को खुश करने और उनकी कृपा पाने के लिए यह स्त्रोत अचूक है:

जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले गलेवलम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिवो शिवम्‌ ॥1॥

अर्थात- जिन शिव जी की सघन, वनरूपी जटा से प्रवाहित होकर गंगा जी की धाराएं उनके कंठ को प्रक्षालित होती हैं, जिनके गले में बड़े एवं लंबे सर्पों की मालाएं लटक रहीं हैं, तथा जो शिव जी डम-डम डमरू बजा कर प्रचण्ड ताण्डव करते हैं, वे शिवजी हमारा कल्यान करें.

जटाकटाहसंभ्रमभ्रमन्निलिंपनिर्झरी विलोलवीचिवल्लरी विराजमानमूर्धनि।
धगद्धगद्धगज्ज्वलल्ललाटपट्टपावके किशोरचंद्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं ममं ॥2॥

अर्थात- जिन शिव जी के जटाओं में अतिवेग से विलास पूर्वक भ्रमण कर रही देवी गंगा की लहरे उनके शिश पर लहरा रहीं हैं, जिनके मस्तक पर अग्नि की प्रचण्ड ज्वालाएं धधक-धधक करके प्रज्जवलित हो रहीं हैं, उन बाल चंद्रमा से विभूषित शिवजी में मेरा अनुराग प्रतिक्षण बढ़ता रहे.

धराधरेंद्रनंदिनी विलासबन्धुबन्धुरस्फुरद्दिगंतसंतति प्रमोद मानमानसे।
कृपाकटाक्षधोरणीनिरुद्धदुर्धरापदि क्वचिद्विगम्बरे मनोविनोदमेतु वस्तुनि ॥3॥

अर्थात- जो पर्वतराजसुता (पार्वती जी) के विलासमय रमणिय कटाक्षों में परम आनंदित चित्त रहते हैं, जिनके मस्तक में सम्पूर्ण सृष्टि एवं प्राणीगण वास करते हैं, तथा जिनके कृपादृष्टि मात्र से भक्तों की समस्त विपत्तियां दूर हो जाती हैं, ऐसे दिगम्बर (आकाश को वस्त्र समान धारण करने वाले) शिवजी की आराधना से मेरा चित्त सर्वदा आनंदित रहे.

जटाभुजंगपिंगलस्फुरत्फणामणिप्रभा कदंबकुंकुमद्रवप्रलिप्तदिग्वधूमुखे।
मदांधसिंधुरस्फुरत्वगुत्तरीयमेदुरे मनोविनोदद्भुतं बिंभर्तुभूतभर्तरि ॥4॥

अर्थात- मैं उन शिव जी की भक्ति में आनंदित रहूं जो सभी प्राणियों के आधार एवं रक्षक हैं, जिनकी जाटाओं में लिपटे सर्पों के फन की मणियों का पीले वर्ण प्रभा-समुह रूप केसर प्रकाश सभी दिशाओं को प्रकाशित करता है और जो गजचर्म (हिरण की छाल) से विभुषित हैं.

सहस्रलोचनप्रभृत्यशेषलेखशेखर प्रसूनधूलिधोरणी विधूसरांघ्रिपीठभूः।
भुजंगराजमालयानिबद्धजाटजूटकः श्रियैचिरायजायतां चकोरबंधुशेखरः ॥5॥

अर्थात- जिन शिव जी के चरण इन्द्रादि देवताओं के मस्तक के फूलों की धूल से रंजित हैं (जिन्हें देवतागण अपने सर के फूल अर्पण करते हैं), जिनकी जटा पर लाल सर्प विराजमान है, वो चन्द्रशेखर हमें चिरकाल के लिए सम्पदा दें.

ललाटचत्वरज्वलद्धनंजयस्फुलिङ्गभा निपीतपंचसायकंनमन्निलिंपनायकम्‌।
सुधामयूखलेखया विराजमानशेखरं महाकपालिसंपदे शिरोजटालमस्तुनः ॥6॥

अर्थात- जिन शिव जी ने इन्द्रादि देवताओं का गर्व दहन करते हुए, कामदेव को अपने विशाल मस्तक की अग्नि ज्वाला से भस्म कर दिया, तथा जो सभी देवों द्वारा पूज्य हैं, तथा चन्द्रमा और गंगा द्वारा सुशोभित हैं, वे मुझे सिद्धि प्रदान करें.

करालभालपट्टिकाधगद्धगद्धगज्ज्वलद्धनंजया धरीकृतप्रचंडपंचसायके।
धराधरेंद्रनंदिनीकुचाग्रचित्रपत्रकप्रकल्पनैकशिल्पिनी त्रिलोचनेरतिर्मम ॥7॥

अर्थात- जिनके मस्तक से निकली प्रचण्ड ज्वाला ने कामदेव को भस्म कर दिया तथा जो शिव, पार्वती जी के स्तन के अग्र भाग पर चित्रकारी करने में अति चतुर है (यहां पार्वती प्रकृति हैं, तथा चित्रकारी सृजन है), उन शिव जी में मेरी प्रीति अटल हो.

नवीनमेघमंडलीनिरुद्धदुर्धरस्फुरत्कुहुनिशीथनीतमः प्रबद्धबद्धकन्धरः।
निलिम्पनिर्झरीधरस्तनोतु कृत्तिसिंधुरः कलानिधानबंधुरः श्रियं जगंद्धुरंधरः ॥8॥

अर्थात- जिनका कण्ठ नवीन मेघों की घटाओं से परिपूर्ण आमवस्या की रात्रि के समान काला है, जो कि गज-चर्म, गंगा एवं बाल-चन्द्र द्वारा शोभायमान हैं तथा जो कि जगत का बोझ धारण करने वाले हैं, वे शिव जी हमे सभी प्रकार की सम्पन्नता प्रदान करें.

प्रफुल्लनीलपंकजप्रपंचकालिमप्रभा विडंबि कंठकंध रारुचि प्रबंधकंधरम्‌।
स्मरच्छिदं पुरच्छिंद भवच्छिदं मखच्छिदं गजच्छिदांधकच्छिदं तमंतकच्छिदं भजे ॥9॥

अर्थात- जिनका कण्ठ और कंधा पूर्ण खिले हुए नीलकमल की फैली हुई सुंदर श्याम प्रभा से विभूषित है, जो कामदेव और त्रिपुरासुर के विनाशक, संसार के दु:खों को काटने वाले, दक्षयज्ञ विनाशक, गजासुर एवं अंधकासुर के संहारक हैं तथा जो मृत्यू को वश में करने वाले हैं, मैं उन शिव जी को भजता हूं.

अखर्वसर्वमंगला कलाकदम्बमंजरी रसप्रवाह माधुरी विजृंभणा मधुव्रतम्‌।
स्मरांतकं पुरातकं भावंतकं मखांतकं गजांतकांधकांतकं तमंतकांतकं भजे ॥10॥

अर्थात- जो कल्यानमय, अविनाशी, समस्त कलाओं के रस का अस्वादन करने वाले हैं, जो कामदेव को भस्म करने वाले हैं, त्रिपुरासुर, गजासुर, अंधकासुर के सहांरक, दक्ष यज्ञ विध्वंसक तथा स्वयं यमराज के लिए भी यमस्वरूप हैं, मैं उन शिव जी को भजता हूं.

जयत्वदभ्रविभ्रमभ्रमद्भुजंगमस्फुरद्धगद्धगद्विनिर्गमत्कराल भाल हव्यवाट्।
धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदंगतुंगमंगलध्वनिक्रमप्रवर्तित: प्रचण्ड ताण्डवः शिवः ॥11॥

अर्थात- अतयंत वेग से भ्रमण कर रहे सर्पों के फूफकार से क्रमश: ललाट में बढ़ी हूई प्रचण्ड अग्नि के मध्य मृदंग की मंगलकारी उच्च धिम-धिम की ध्वनि के साथ ताण्डव नृत्य में लीन शिव जी सर्व प्रकार सुशोभित हो रहे हैं.

दृषद्विचित्रतल्पयोर्भुजंगमौक्तिकमस्रजोर्गरिष्ठरत्नलोष्ठयोः सुह्रद्विपक्षपक्षयोः।
तृणारविंदचक्षुषोः प्रजामहीमहेन्द्रयोः समं प्रवर्तयन्मनः कदा सदाशिवं भजे ॥12॥

अर्थात- कठोर पत्थर एवं कोमल शय्या, सर्प एवं मोतियों की मालाओं, बहुमूल्य रत्न एवं मिट्टी के टुकडों, शत्रू एवं मित्रों, राजाओं तथा प्रजाओं, तिनकों तथा कमलों पर सामान दृष्टि रखने वाले शिव को मैं भजता हूं.

कदा निलिंपनिर्झरी निकुञ्जकोटरे वसन्‌ विमुक्तदुर्मतिः सदा शिरःस्थमंजलिं वहन्‌।
विमुक्तलोललोचनो ललामभाललग्नकः शिवेति मंत्रमुच्चरन्‌ कदा सुखी भवाम्यहम्‌ ॥13॥

अर्थात- कब मैं गंगा जी के कछारगुञ में निवास करते हुए, निष्कपट हो, सिर पर अंजली धारण कर चंचल नेत्रों तथा ललाट वाले शिव जी का मंत्रोच्चार करते हुए अक्षय सुख को प्राप्त करूंगा.

निलिम्प नाथनागरी कदम्ब मौलमल्लिका-निगुम्फनिर्भक्षरन्म धूष्णिकामनोहरः।
तनोतु नो मनोमुदं विनोदिनींमहनिशं परिश्रय परं पदं तदंगजत्विषां चयः ॥14॥

अर्थात- देवांगनाओं के सिर में गूंथे पुष्पों की मालाओं के झड़ते हुए सुगंधमय पराग से मनोहर, परम शोभा के धाम महादेवजी के अंगों की सुंदरताएं परमानंद युक्त हमारे मन की प्रसन्नता को सर्वदा बढ़ाती रहें.

प्रचण्ड वाडवानल प्रभाशुभप्रचारणी महाष्टसिद्धिकामिनी जनावहूत जल्पना।
विमुक्त वाम लोचनो विवाहकालिकध्वनिः शिवेति मन्त्रभूषगो जगज्जयाय जायताम्‌ ॥15॥

अर्थात- प्रचण्ड बड़वानल की भांति पापों को भस्म करने में स्त्री स्वरूपिणी अणिमादिक अष्ट महासिद्धियों तथा चंचल नेत्रों वाली देवकन्याओं से शिव विवाह समय में गान की गई मंगलध्वनि सब मंत्रों में परमश्रेष्ठ शिव मंत्र से पूरित, सांसारिक दुःखों को नष्ट कर विजय पाएं.

इमं हि नित्यमेव मुक्तमुक्तमोत्तम स्तवं पठन्स्मरन्‌ ब्रुवन्नरो विशुद्धमेति संततम्‌।
हरे गुरौ सुभक्तिमाशु याति नान्यथागतिं विमोहनं हि देहनां सुशंकरस्य चिंतनम् ॥16॥

अर्थात- इस उत्त्मोत्त्म शिव ताण्डव स्त्रोत को नित्य पढ़ने या सुनने मात्र से प्राणी पवित्र हो, परमगुरू शिव में स्थापित हो जाता है तथा सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त हो जाता है.

पूजावसानसमये दशवक्रत्रगीतं यः शम्भूपूजनपरम् पठति प्रदोषे।
तस्य स्थिरां रथगजेंद्रतुरंगयुक्तां लक्ष्मी सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भुः ॥17॥

अर्थात- प्रात: शिवपुजन के अंत में इस रावणकृत शिव ताण्डव स्तोत्र के गान से लक्ष्मी स्थिर रहती हैं तथा भक्त रथ, गज, घोड़ा आदि संपदा से सर्वदा युक्त रहता है.

॥ इति रावणकृतं शिव ताण्डव स्तोत्रं संपूर्णम्‌ ॥

तेरी यादें

#MERI_RACHNA

आज मैंने एक स्टोरी लिखी है जो मैं आप सभी दोस्तों के साथ शेयर करना चाहता हूँ, अच्छी लगे तो दोस्तों से शेयर जरूर करिऐगा🙏 POWER OF...